India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Hardik Pandya Gets Serious Back Injury while Bowling|वनइंडिया हिंदी

2018-09-19 3

India's Star All-rounder Hardik pandya got Injured while bowling to Babar Azam While Bowling. This is the big Blow for Indian Team as Hardik pandya may not bat in second innings. He got slipped But could be Cramps. #Asiacup2018, #hardikpandya, #pandyainjury

भारत और पाकिस्तान के मैच में आज एक बड़ा हादसा हो गया. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए अचानक बीच मैदान पर ही गिर पड़े. ये वाकया 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. जब हार्दिक बाबर आजम को गेंदबाजी कर रहे थे. दरअसल हुआ यूं कि हार्दिक रन अप लेते हुए बाबर को गेंद फेंकने जा रहे थे. लेकिन, उनके हाथ से गेंद छूटने से पहले अचानक हार्दिक पांड्या स्लिप कर गये. और उनके पैर लडखडा गये. विडियो देखने से लग रहा था कि हार्दिक पांड्या को कमर में चोट लगी है. जिसे हमलोग डिस्क इंजरी भी कहते हैं.